विनीत रांकावत का राज्य स्तर पर हुआ चयन
पाली । 68वी जिला स्तरीय 19 वर्ष टी.टी. चैम्पियनशिप में लोढा स्कूल की टीम विनीत रांकावत,दीपेश सोनी,प्रक्षाल जैन,नियम अग्रवाल,शौर्य वर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया व एकल में छात्र विनीत रांकावत ने फ़ाइनल मैच में जीत दर्ज की जीत दर्ज करते ही चयन कमेटी ने विनीत को अच्छा प्रदर्शन करते देख राज्य स्तर पर चयन किया,कनक राज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ प्रवेन्द्र झा ने बताया सुमेरपुर वाइब्रेंट स्कूल मे 68वी 19वर्ष जिला स्तरीय टी.टी.में लोढा स्कूल का छात्र विनीत रांकावत चैम्पियन बना, शारीरिक शिक्षक अभिमन्यु सिंह दहिया के निर्देशानुसार प्रभारी कुलरत्न सोलंकी ने बताया कि लोढा स्कूल के छात्र विनीत रांकावत ने फ़ाइनल मैच में जीत हासिल की और विधालय का नाम रोशन किया, अब आगे राज्य स्तर पर 17 से 23 सितंबर तक साई डिस्कवर सी.सै.स्कूल निनाव हनुमानगढ मे अपना प्रदर्शन करेगा,इस उपलब्धि पर संस्थान के समस्त पदाधिकारीगण,शिक्षकगण परिजन,एवम समाज बंधुओ ने शुभकामनाएं दीं।आगे बढ़ने व विधालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया,इस सफलता में अमूल्य योगदान उपेन्द्र सिंह सोनीगरा का रहा।