उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्काउट गाइड पदाधिकारियों का हुआ सम्मान राज्य स्तरीय समारोह में 02 भामाशाह को मिला धन्यवाद बैज अलंकरण
सी. ओ. स्काउट गोविन्द मीना को मिला मैडल ऑफ मेरिट सम्मान
पाली 20 सितंबर/
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में दिनांक 19 सितंबर 2024 को महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर में आयोजित राज्य परिषद के 74वें वार्षिक अधिवेशन में स्काउट गाइड संगठन में भामाशाह के रूप में सहयोग प्रदान करने और संगठन को लगातार उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया|
जिला मुख्यालय पाली से पूरे प्रदेश भर से सर्वाधिक संख्या सम्मान प्राप्त हुए|
सहायक स्टेट कमिश्नर गाइड नूतन बाला कपिला ने बताया कि संगठन में लंबे समय से उल्लेखनीय सेवाओ के लिए श्रीमती डिंपल दवे सी ओ गाइड पाली को बार टू मेडल ऑफ मेरिट सम्मान प्रदान किया गया|
सी ओ स्काउट गोविन्द मीना को पिछले वर्ष रोहट में आयोजित 18वी राष्ट्रीय जम्बूरी में उल्लेखनीय सेवाओं और लगातार उत्कृष्ट सेवाओं के बतौर
मेडल ऑफ मेरिट सम्मान प्रदान किया गया|
सी ओ स्काउट गोविंद मीणा ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन में 20 वर्षो से अधिक उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सचिव स्थानीय संघ सादड़ी पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी और वरिष्ठ गाइडर और समाज सेविका लीला जैन को स्टेट चीफ कमिश्नर द्वारा मेडल ऑफ मेरिट सम्मान प्रदान किया गया|
धन्यवाद बैज- राजस्थान प्रदेश से दो संभागियों को स्काउट गाइड संगठन को भामाशाह के रूप में सहयोग प्रदान करने के बतौर धन्यवाद बैज अलंकरण प्राप्त हुआ|
इस श्रेणी में 04 में से दो भामाशाह पाली से पुरस्कार प्राप्त करने वाले है,
समाजसेवी और वरिष्ठ स्काउटर ताराचंद जैन पाली को जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंगबाड़ी पाली में ₹6 लाख की लागत से भामाशाह के रूप में भोजनशाला का निर्माण करवाए जाने एवं शिविर केंद्र पर ही ₹6 लाख की लागत से एक स्काउट हट मय दो शौचालय स्नानघर का निर्माण स्वर्गीय नेनाराम चौधरी देसूरी द्वारा करवाया गया|
स्वर्गीय नेनाराम चौधरी के सुपुत्र द्वारा यह पुरस्कार राज्य स्तरीय समारोह में प्राप्त किया गया|
स्टेट चीफ कमिश्नर ने सभी भामाशाह और पुरस्कार प्राप्त करने वाले पदाधिकारी को स्काउट गाइड गतिविधि को प्रासंगिक बनाने के लिए और भी प्रभावी तरीके से कार्य करने एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा शक्ति को सेवा और संस्कार के भाव जागृत करने के लिए आह्वान किया|
जिला पाली से राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करने वाले में सहायक स्टेट कमिश्नर गाइड नूतन बाला कपिला, सीओ गाइड डिंपल दवे, सी ओ स्काउट गोविंद मीणा, पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी, ताराचंद जैन लीला जैन आआदि ने सहभागिता की|
सम्मान प्राप्त कर लौटने पर आज जिला मुख्यालय पाली पर सम्मानित होने वाले संभागीयो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, इस मौके पर दौलत सिंह, मोहन सिंह, भगवान सिंह, दीपक जावा, प्रदीप कुमार शर्मा, बलवीर कुमार, कैलाश कुमार, कर्माराम, नितेश, रघुवीर मीना, राघव कॉलेज से रोवर लीडर बच्छराज, गाइडर उर्मिला यति, नसीम बानो , रोवर विक्रम, अर्जुन, कैलाश आदि उपस्थित रहे|