टॉप न्यूज़
स्वच्छता ही सेवा में युवा देगें योगदान
स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर करेंगे श्रमदान* तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन की ओर से श्रमदान व अन्य गतिविधियां आयोजित

पाली 16 सितंबर/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में माई भारत पाली के युवाओं द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम जिले भर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा आज से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता शपथ, जागरूकता, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, श्रमदान, पौधारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने आदि कई प्रकार की गतिविधियां स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व जनभागिदारी के साथ की जाएगी। जिला युवा अधिकारी ने जिले के सभी युवा मंडल के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पूरे मण्डल सदस्यों सहित भाग लेने के लिए आहवान किया।इसी प्रकार तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थानो की सफाई , श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।