स्काउट-गाइड स्थानीय संघ गुंदोज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
राज्य और राष्ट्रीय अवार्ड स्काउट गाइड को किया सम्मानित
पाली 6 सितम्बर /
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ गुंदोज का वार्षिक अधिवेशन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली दिलीप कर्मचंदानी और सीओ स्काउट गोविंद मीणा व सीओ गाइड डिम्पल दवे के सानिध्य में सरस्वतीबेन लखमीचन्दजी माणक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा एंदला में आयोजित हुआ।वार्षिक अधिवेशन में वर्ष पर्यन्त की स्काउट गाइड गतिविधियों का ब्यौरा सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया एवं उपलब्धियो पर चर्चा की गई तथा आगामी सत्र के प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
प्रभारी सहायक जिला कमिशनर मनोज कुमार बोरणा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली दिलीप कर्मचंदानी द्वारा बताया गया कि स्काउट गाइड गतिविधियो का संचालन नो बैग डे के दिन होना चाहिए सभी संस्थाप्रधान अपने यूनिट लीडर को स्काउट-गाइड गतिविधियो का सक्रिय संचालन किये जाने के लिये प्रेरित करे। सीओ स्काउट स्काउट गोविंद मीणा ने बताया कि स्काउट जीवन में अनुशासन सिखाता है, स्काउटिंग हमारे चरित्र निर्माण व नैतिक शिक्षा के लिए बहुत जरूरी है। सीओ गाइड डिम्पल दवे द्वारा बताया गया कि गाइड बालिकाओ में आत्मविश्वास जागृत करता है और उनके व्यक्तित्व में निखार व निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाता है । स्थानीय संघ सचिव बलवीर कुमार पारगी द्वारा बताया कि इस कार्यक्रम का संयोजक राबाउमावि गुडा एंदला रहा व संयुक्त सचिव हिम्मत पटेल द्वारा भामाशाह प्रेरक बनके मुख्य भूमिका निभाई गई इस वार्षिक अधिवेशन में 103 लोगों ने भाग लिया।
गुंदोज स्थानीय संघ क्षेत्र के राष्ट्रीय पुरस्कार गोल्डन एरो कब, राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्काउट गाइड यूनिट लीडर्स का सम्मान सीबीईओ व सीओ स्काउट गाइड द्वारा किया गयाद्य कार्यक्रम के अंत में स्थानीय संघ गुंदोज के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मनोज बोराणा को स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई एवं दायित्व कनीजा बानो को दिया गया
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली धर्मेन्द्र पालरिया, पीईईओ गुडा एंदला उम्मेदराम बोस, उदाराम बोस, प्रदीप कुमार शर्मा ,कैलाश कुमार, पीराराम, बस्तीराम, पोलाराम, वजाराम, गोपाल सिंह, तेजवीर सिंह, अनीता डुडी, पाबूराम माली, हरीश मीणा, कानाराम सीरवी, , दिनेश लड्डा, ढगलराम, जयनारायण कडेचा पारस थानवी, भैरुसिंह, जयपाल सिंह आदि मोजूद रहे ।