संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह ने तखतगढ़ बांध पर मंत्रोच्चार के साथ की पूजा अर्चना : जल स्त्रोतो दूषित नही करने की दिलाई शपथ , महिलाओ ने गाए मंगल गीत
तखतगढ़ । देव झूलनी एकादशी पर शनिवार को तखतगढ़ सहित जिले भर में राजस्थान जल महोत्सव मनाया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जल स्त्रोत तखतगढ़ बांध पर प्रोग्राम का आयोजन संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह के सानिघ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आए अतिथियों का स्वागत महिलाओ की ओर से मंगल गीतो से किया गया । इसके बाद संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह , सुमेरपुर प्रधान , तखतगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष, बीडीओ सुमेरपुर सहित जल संसाधन अधिकारियो ने मत्रोच्चार के साथ तखतगढ़ बांध की पूजा-अर्चना करके की। वहीं, अधिकारियों और वहां पर मौजूद लोगों ने शपथ ली कि तालाब, नदी को दूषित नहीं करने के साथ जल संरक्षण में भागीदारी निभाएंगे। आयोजित कार्यक्रम में सुमेरपुर बीडीओ ने कहां कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार जिलेवार जल महोत्सव के तहत तखतगढ़ बांध पर चादर चलने से चयन कर जल महोत्सव कार्यक्रम आयोजन कर जल स्रोत का पूजन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहां कि प्रदेश में इस बार मानसूनी बारिश से जलाशयों में जल की अच्छी आवक हुई है। इससे सुख समृद्धि एवं खुशहाली के साथ चहुमुखी विकास होगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने शनिवार को जल झूलनी एकादशी के पर्व पर राजस्थान जल महोत्सव -2024 के रूप में मनाया जा जा रहा है। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक व ग्राम स्तर तक जल महोत्सव प्रोग्रामों का आयोजन किया गया। जल महोत्सव तखतगढ़ बांध किया गया। वहां पर आए संभागीय आयुक्त , प्रधान व अतिथियों को साफा, माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं संभागीय आयुक्त को माला व शॉल ओढ़ाई। बांध पर पर जाकर मत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। इस दौरान वहां पर मौजूद अधिकारियों और ग्रामीण सहित महिलाओं को जल संरक्षण और पानी प्रदूषित नहीं करने की शपथ दिलवाई गई।