प्रभारी मंत्री खर्रा ने ली अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
पाली 17 सितम्बर/
स्वायत्त शासन व जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने आज मंगलवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिये । बैठक में उन्होंने मौसमी बीमारियों के बारे चिकित्सकीय इंतजामों ,दवाईयों , ईलाज ,विशेष सतर्कता बरतने , नगर निगम के कार्या ,सडकों की मरम्मत के लिये निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने नालियों पानी निकासी ,जलभराव की जानकारी ली और सार्वजनिक निर्माण विभाग , बिजली ,पानी , चिकित्सा, नगर निगम ,यूआईटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। । साथ ही अधिकारियो बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन , जिले में एकमुश्त समाधान प्रणाली के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। जिला प्रभारी मंत्री राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट के सम्बंध में आयोजित होने वाले जिला समिति की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही आपदा राहत कार्या के बारे में स्वीकृत व प्रस्तावित कार्यों, बजट घोषणाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों के लिए भूमि आवंटन सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की।इस अवसर पर बैठक में मारवाड विधायक केसाराम चौधरी ने भी अपने क्षेत्र के बारे में अवगत कराया। बैठक में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बैठक में विभागवार प्रगति की ं जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, चुनाराम जाट , अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त कलक्टर ,भवानी सिंह पवांर , जिला परिषद सीईओ नन्दकिशोर राजौरा, यूआईटी सचिव डॉ.पूजा सक्सेना,उपखंड अधिकारी , अशोक कुमार , सहित प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।