मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव प्रभारी मंत्री झाबर सिंह ने लाभार्थियो को दिये 71 नवनियुक्तिं को दिये नियुक्ति पत्र , लाभार्थियो के चेहरे खिले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिया धन्यवाद
पाली, 17 सितम्बर/प्रभारी मंत्री झाबर सिंह ने आज मंगलवार को जिला परिषद पाली में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये और उनसे संवाद हुआ नियुक्ति पत्र पाकर लाभार्थियो के चेहरे खिले और उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को व सरकार को धन्यवाद दिया । इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पानी बिजली और आधारभूत ढांचो के विकास के लिये तत्पर है व कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि प्रदेश विकसित राज्य बने जिसके लिये हम सभी प्रयासरत है। इस अवसर पर समारोह में जयपुर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य समारोह जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख रश्मि सिंह ,संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह , महापौर नगर निगम , रेखा राकेश भाटी , जिला कलक्टर एलएन मंत्री, एसपी ,चुनाराम जाट , अतिरिक्त जिला कलक्टर, डॉ बजरंग सिहं , अतिरिक्त जिला कलक्टर , सीलींग ,भवानी सिंह पवांर , जिला परिषद सीईओ , नन्दकिशोर राजौरा , यूआईटी सचिव , डॉ पूजा सक्सेना, डीआईजी स्टाम्प भागीरथ, उपखंड अधिकारी , अशोक कुमार , सभी जिला स्तरीय अधिकारी , एवं लाभार्थी मौजूद रहे।
*शिलान्यास*
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। साथ ही इस अवसर पर कार्यक्रम में जयपुर से बिजली व अन्य चिकित्सा , सार्वजनकि निर्माण विभाग , अन्य विभागों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत पंचायत समिति बाली में 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र शिवतलाब के लिए 8.82 करोड़ लागत का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार पंचायत समिति रानी में 1.28 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र बूसी के लिए 4.48 करोड़, रानी में इन्द्ररवाड़ा की 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 8.82 करोड़ एवं सौमेसर में 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए 8.82 करोड़, पंचायत समिति पाली में 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र भालेलाव के लिए 14 करोड़, पंचायत समिति सोजत में 2.52 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र बासना के लिए 8.82 करोड़, सोजत में 2.52 मेगावास सौर ऊर्जा संयंत्र मंडला के लिए 8.82 करोड़, पंचायत समिति रायपुर में 2.52 मेगावास सौर ऊर्जा संयंत्र बिराटिया के लिए 8.82 करोड़, पंचायत समिति जैतारण में 2.52 मेगावास सौर ऊर्जा संयंत्र गिरी के लिए 8.82 करोड़, जैतारण में 2.52 मेगावास सौर ऊर्जा संयंत्र भुम्बलिया के लिए 8.82 करोड़ रुपये लागत के शिलान्यास किया गया।