मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन मंगलवार को ,प्रभारी मंत्री झाबर सिंह रहेंगे मौजूद
पाली, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन 17 सितम्बर को जिला परिषद में 11 बजे प्रभारी मंत्री झाबर सिंह की मौजूदगी में किया जाएगा। इसके साथ ही इसअवसर पर विभिन गतिविधियां आयोजित होंगी । नोडल अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास मारवाल ने बताया की कार्यक्रम में जिले की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/उद्घाटन संबंधी कार्य तथा विद्युत विभाग की पीएम सुर्य घर व कुसुम योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित और नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करेंगे तथा उन्हें संबोधित करेंगे। जिला स्तर के कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला रोजगार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलेक्टर ने इसके सफल आयोजन के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए है।