मौसमी बीमारियों के बचाव एवं नियंत्रण में सतर्कता से कार्य करेंः-मंत्री
जिला कलेक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
देवाराम मीणा
पाली, 24 सितंबर 2024/
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने जिले के चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे मौसमी बीमारियों के बचाव एवं नियंत्रण में सतर्कता से कार्य करें। इसमें चिकित्सा अधिकारी कोताही नहीं बरतें।
वे मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए मिशन मोड पर कार्य कर कार्ययोजना बनाकर गतिविधियों का संचालन करें। इसके लिए सेक्टर बैठकों पर अधिक जोर देने के लिए सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अपेक्षित उपलब्धियां जरूर अर्जित करें। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर गतिविधियों को संचालन करें।
उन्होंने कहा कि मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों पर रैफर करनें में सही निर्णय करें, अनावश्यक रैफरल से बचें। साथ ही जिला मुख्यालय के अस्पताल में एक एंबुलेंस 108 को सदैव तैयार रहने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों की मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए की जा रही एंटीलार्वल एक्टिविटी में नवाचार ऑयल बॉल्स की सराहना की तथा इस गतिविधि को आगे भी करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही एंटीलार्वल गतिविधि में जनप्रतिनिधियों व आमजन का सहयोग लेने का भी आव्हान किया।
उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्रों पर ठीक हुए बच्चों का प्रभावी फाॅलोअप करनें के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए शिशु गहन चिकित्सा ईकाइयों में एसी व अन्य उपकरणों को सही हालात में रखें। इन ईकाइयों से मृत्युदर को कम करने में प्रभावी प्रयास करें। उन्होंने मां वाउचर योजना का भी व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि गर्भवती महिलाओं को पंजीकृत निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर निःशुल्क सोनोग्राफी का लाभ मिल सकें। जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार कर जिले को अग्रणीय जिलों में लाने के लिये सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ डाॅ. विकास मारवाल ने चिकित्सा विभागीय कार्यक्रमो और योजनाओं अंतर्गत निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांकों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डब्ल्यूएचओ की एसएमओ डॉ कृति पटेल ने टीकाकरण कार्यक्रम एवं सघन मिशन इन्द्रधनुष 6.0 के बारे में जानकारी दी।
बैठक में सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ विजेंद्रपाल सिंह चुंडावत, आरसीएचओ डाॅ. अरविंद चौधरी, बांगड़ अस्पताल से डॉ. विकास गहलोत, बाली पीएमओ डाॅ.भरत टेलर, सोजत पीएमओ से डाॅ.पीआर सीरवी, एपिडेमियोलोजिस्ट डाॅ.अंकित माथुर, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसीपल केसी सैनी, डीपीएम भवानी सिंह, जितेन्द्र परमार, डीपीसी रामप्रकाश गढवाल, नंदलाल शर्मा, कुलदीप गोस्वामी, विवेकपाल, विजय छीपा सहित सभी बीसीएमओ एवं जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
———–