Uncategorized
कवराड़ा में बाबा रामदेव का मेला आज
तखतगढ़ | आहोर उपखंड के कवराडा गांव खारी नदी के तट पर छोटा रुणेचा के नाम से प्रख्यात बाबा रामदेव का मेला शनिवार को भरेगा । महंत लक्ष्मणगिरी के सानिध्य में मेले से पूर्व देर रात तक बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का कार्यक्रम में तखतगढ़ सहित परिक्षेत्र व आहोर उपखंड के गांवों से दर्शनार्थियों की रेलमपेल रही श्रृद्धालुओ के हाथों में बाबा रामदेव की पंचरंगी ध्वजाएं लिए जयकारे लगाते मंदिर पहुंच भजन संध्या में भाग लिया