कोशेलाव से तलेटा के लिए डीजे की धुनों के साथ रवाना हुए संघ
तखतगढ़। टैक्टरों की लंबी कतार…. डीजे की गूंजते माता के गीते…. रथ में माता की तस्वीर के साथ बैठे यजमान.. । कमोबेश यह नजारा कोसेलाव से तलेटा के लिए निकले संघ में देखने को मिला। दरअसल, कोसेलाव से हर वर्ष की भांति इस बार भी माली समाज के सोंलकी परिवार के आराध्य देवी के दर्शनों को लेकर गुरुवार को टैक्टरों का संघ रवाना हुआ। खीमज माता नवयुवक मंडल के तत्वावधान में माली समाज के युवाओं एवं युवतियों एवं महिलाओं के गरबा नृत्य के साथ रवाना हुआ। संघ राजपुरा होकर तखतगढ़ पहुंचा। जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग 325 के उम्मेदपुर होकर हरजी पहुंचा। माता के जयकारों के साथ सिरोही जिले के जुबलीगंज होकर मणादर से कैलाशनगर से तलेटा पहुंचा। माता के दर्शनकर खुशहाली की कामना की। पोकरराम माली, वन्नाराम माली, कोसेलाव व्यापार संघ के अध्यक्ष बलवंत परिहार सहित सैकड़ों दर्शनार्थियों ने निर्माणाधीन मंदिर को लेकर जानकारी ली।
दिखी प्रकृति का अनोखी छटा दो पहाडियों के बीच मंदिर के आकर्षण व प्रकृति की अनोखी छटा दिखी। चहुंओर हरियाली के बीच दर्शनार्थियों के प्रसाद की व्यवस्था की गई।