टॉप न्यूज़
कैबिनेट मंत्री कुमावत सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे
पाली,22 सितम्बर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सोमवार को दौरे पर रहेंगे जहा वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार कैबिनेट मंत्री कुमावत 23 सितम्बर को प्रातः 09 : 30 बजे पाली सर्किट हाउस से रवाना होकर प्रातः 10 बजे मणिहारी पहुंचेगे जहां वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मणिहारी का लोकार्पण करेंगे।इसके बाद मणिहारी से रवाना होकर 12 बजे पाली पहुंचेगे और मेजर दलपत सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। कुमावत दोपहर 3 बजे पंचायत समिति सभागार में बैठक एवं 4.30 बजे जनसुनवाई करेंगे। वे सायं 6 बजे पाली से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे