जिला स्तरीय निवेश सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों के लिये फालना में बैठक आयोजित , जिला कलक्टर मंत्री ने दिये सफल आयोजन के निर्देश, जिले के औधोगिक विकास को लगेगे पंख
पाली 21 सितम्बर/
राज्य सरकार द्वारा राज्य में औधोगिक विकास एवं निवेश के नये आयाम स्थापित करने के लिये जिला स्तर पर जिला स्तरीय निवेश सम्मलेन का आयोजन 23 अक्टूबर को फालना उधोग मण्डल फालना में किया जाना प्रस्तावित है। इसके सफल आयोजन के संबंध में पूर्व तैयारियों के लिये जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में बैठक शनिवार को फालना में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न औधोगिक संघों के प्रतिनिधियों द्वारा औधोगिक समस्या एवं निवेश समिट के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किये।
संयुक्त आयुक्त जिला उधोग एवं वाणिज्य केन्द्र, सैय्यद रज्जाक अली ने बताया कि जिला कलक्टर ने बैठक में राज्य सरकार द्वारा 9 से 11 दिसम्बर 2024 तक राज्य स्तर पर राईजिंग राजस्थान निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर निवेश समिट में आदिनांक तक लगभग 550 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है जो कि पर्यटन, टैक्सटाईल, प्लास्टिक उधोग, खाद्य प्रसंस्करण व अन्य क्षेत्र से संबंधीत है एवं समिट आयोजन तक लगभग 1500 करोड रूपये से अधिक के नवीन निवेश के प्रस्ताव प्राप्त किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समिट से पूर्व औधोगिक संघों द्वारा बताई गई समस्यों का उनके स्तर पर निस्तारण किये जाने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने इस अवसर पपर समिट स्थल का निरीक्षण कर आगुन्तको के बैठने उचित भव्य व्यवस्था के लिये निर्देश दिये एवं जिलें के नवीन औधोगिक क्षेत्र वरकाणा एवं नाडोल के लिये विभिन्न प्रकार के उधोग स्थापना हेतु गोडवाड क्षेत्र के प्रवासी उधमियों को राज्य सरकार द्वारा सुविधाओं से अवगत कराते हुये समिट में आमंत्रित किये जाने के निर्देश दिये। समिट में औधोगिक प्रदर्शनी, डीएमआईसी प्रोजेक्ट से संबंधीत प्रदर्शित किये जाने के लिये निर्देश दिये ।
उन्होनें जोधपुर-पाली मारवाड औधोगिक क्षेत्र रोहट में विभिन्न प्रकार उधोग स्थापित किये जाने की संभावनाओं का पता लगाने के निर्देश दिये। बैठक में उधोग मण्डल फालना के पदाधिकारी विमलभाई राणावत, बहादुर सिंह खालसा अध्यक्ष, रामकिशोर गोयल संचालक व अन्य पदाधिकारी, रानी एंव सुमेरपुर औधोगिक संघ के प्रतिनिधि, सैय्यद रज्जाक अली, संयुक्त आयुक्त उधोग, तहसीलदार बाली एवं अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका, फालना तथा अधिशाषी अधिकारी विद्युत विभाग फालना समस्थित रहें ।