Uncategorized
गणेश चतुर्थी विशेष : घर-घर विराजे गणपति बप्पा: गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाएं ले गए श्रद्धालु
तखतगढ़ । शनिवार को तखतगढ़ शहर सहित परिक्षेत्र में गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की धूम देखने को मिली। शुभ मुर्हूत में ग्रामीण व शहरवासी घरों और मोहल्लों के पांडालों में विराजित करने के लिए गणपति प्रतिमा ढोल-की थाप व आधुनिक वाद्य यंत्रो के साथ गणपति ले जाते नजर आए। तखतगढ़ के पादरली प्याऊ पर जवाहर चौक स्थित ठाकूरजी मंदिर से गाजो बाजो के साथ पहुंचे ठाकूरजी शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ । रिद्धि-सिद्धि गणेश मंदिर टास्कावा वास , सहित गली मोहल्लो में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित गणेश आकर्षक रूप से सजे नजर आए।