बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किए नवाचारी और रचनात्मक माडल
देवाराम मीणा तखतगढ़ । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के निर्देश एवं राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद उदयपुर की कार्य योजना पर शनिवार को स्थानीय श्री अभय नोबल्स उमावि तख्तगढ में विद्यालय स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रभारी व्याख्याता रंगनाथ पांडे ने बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु पहले विद्यालय स्तर पर सात विषयों स्वास्थ्य , आपदा प्रबंधन, संचार एवं परिवहन, जैविक खेती, अपशिष्ट प्रबंधन एवं कम्प्यूटर थिंकिग आदि विषयों के तहत कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित इस प्रदर्शनी में बच्चों ने क्रिस 215 प्रादर्श प्रस्तुत किए। पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी परबत सिंह पंवार , पूर्व प्रधानाध्यापक मीठालाल जोशी, पंचायत समिति सदस्य संतोष सिंह राजपुरोहित एवं रिटायर्ड अध्यापक हनवंत सिंह मोरू ने फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में गोगरा, पावटा, हरियाली, उम्मेदपुर, बलुपुरा गांवों के स्कूल के बच्चो के साथ तख्तगढ शहर की विभिन्न स्कूलों के बच्चो को बसों द्वारा लाकर अवलोकन करवाया गया। दिन भर बच्चों के साथ विज्ञान के अध्यापकों, अभिभावकों, नगरवासियों ने बच्चों के नवाचार एवं उसमें वैज्ञानिक एवं रचनात्मक कौशल का परिचय प्राप्त किया। प्रधानाचार्य शंभू सिंह बालोत ने एक एक प्रादर्श का अवलोकन कर वैज्ञानिक महत्व की जानकारी प्रदान की । अव्वल रहे छात्र आगामी माह में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे।