Uncategorized

पाली 13 सितंबर / मुख्य सचिव, जयपुर के निर्देशानुसार 14 सितंबर शनिवार को “जलझूलनी एकादशी” के दिन राज्य के पूर्ण भरे जलाशयों पर “राजस्थान जल महोत्सव 2024” कार्यकम आयोजित किया जाएगा । निर्देशों की अनुपालना में पाली जिले के अधीन बांधो पर 14 सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
यह जानकारी अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन खण्ड, पाली ने दी । उन्होंने बताया की ये आयोजन इन बांधो जिनमे पाली का आयोजन बाणियावास बांध-पाली में होगा । व अन्य राजसागर चौपड़ा- सोजत ,कंटालिया-मारवाड जक्शन खारड़ा-रोहट तखतगढ़ _ सुमेरपुर। . दांतीवाड़ा बाली . राजपुरा बांध- देसूरी में किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!