मेजर ध्यानंद की जयंति के उपलक्ष में कन्या महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
तखतगढ़ । स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आयोजित खेलकूद सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया । नोडल अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि आयुक्तालय के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत महाविद्यालय में भी खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत नोडल अधिकारी ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया गया । प्रथम दिन की गतिविधियों में 100 व 200 मीटर दौड़, कैरम व शतरंज की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें दौड़ में क्रमश रिंकु कँवर व दीपिका प्रथम, शतरंज में किरण कँवर व रविना सेन विजेता रहे । खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में सहायक प्रोफेसर डॉ राजकिशन बलाना , डॉ चंद्रवीर सिंह सिसरवादा, डॉ भूपेन्द्र मीना , व सहायक कर्मचारी श्रवण कुमार ने सहयोग प्रदान किया ।