कैबिनेट मंत्री कुमावत सुमेरपुर तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे
पाली, 29 अगस्त। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत पाली जिले की तीन दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत सुमेरपुर दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री कुमावत 30 अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 09ः40 बजे वाइब्रेन्ट फार्मेसी कॉलेज सुमेरपुर के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। वे प्रातः 10ः30 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर 11 बजे चाणौद पहुंचेंगे जहां वे विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे दोपहर 3 बजे चाणौद से रवाना होकर 03ः30 बजे सुमेरपुर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सुमेरपुर में करेंगे।
कैबिनेट मंत्री कुमावत 31 अगस्त को प्रातः 09ः30 सुमेरपुर से प्रस्थान कर 09ः40 बजे नेतरा पहुंचेंगे जहां वे 68वीं पाली जिला स्तरीय कराटे एवं ताइक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। वे प्रातः 12ः20 बजे सुमेरपुर पहुंचकर सुमेरपुर पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक संस्था प्रधान वाकपीठ से मिलेंगे तथा दोपहर 01ः30 बजे सुमेरपुर से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वे सायं 6 बजे जोधपुर से रवाना होकर सायं 6 बजे सुमेरपुर पहुंचेगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। वे एक सितम्बर को प्रातः 9 बजे जनसुनवाई करेंगे तथा प्रातः 11 बजे सुमेरपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाऐंगे।
———