Uncategorized
2 से 9 सितंबर तक करवा सकते हैं बच्चों के आधार अपडेशन
पाली, 30 अगस्त। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के निर्देशानुसार 02 सितम्बर से 09 सितम्बर 2024 तक (राजकीय अवकाश का छोड़कर) 5-15 वर्ष एवं 15+ वर्ष के आयु वर्ग के आधार में मेनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट से शेष रहे बच्चों के लिए पाली पंचायत समिति क्षेत्र के चार स्थानों पर आधार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ने बताया कि पाली क्षेत्र के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर पाली, पंचायत समिति पाली, ग्राम पंचायत भांगेसर एवं ग्राम पंचायत खैरवा में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में पाली शहर / ग्रामीण में स्थित 5-15 एवं 15+ के आयु वर्ष के बच्चों का जिनका बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ है। वे सभी अपना आधार कार्ड लेकर इन आधार शिविर स्थल पर पहुँचकर आधार में मेनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते है।